एस पी वर्मा
सिंगरौली एक मई ;अभी तक ; जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर सरई थाना क्षेत्र के ग्राम कुकराव झरिया टोला के सड़क मोड़ के पास आज दिन गुरूवार की दोपहर करीब 3 बजे एक बेकाबू मोटरसाइकिल सागौन के पेड़ से टकरा गई। जहां मोटरसाइकिल में सवार एक 60 वर्ष के एक प्रौढ़ व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल में सवार एक अधेड़ घायल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
घटना के संबंध में सरई टी आई जितेंद्र भदौरिया ने बताया कि मृतक सुखदेश सिंह पिता मनराज सिंह उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम सुरगा एवं गजाधर सिंह पिता रंगबिहारी सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी बहेरा रिस्ते में फूफा और भतीजा मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 66 जेड 4530 में सवार होकर पुरानी देवसर सामग्री खरीदने के लिए आ रहे थे कि देवसर मार्ग कुकराव के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सागौन के पेड़ में टकरा गई। हादसे में सुखदेव सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि अधेड़ गजाधर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि मृतक सुखदेव सिंह के सिर में गंभीर चोट होने के कारण मौत हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मदद करने पहुंच गये। तब तक में तिनगुड़ी एवं बरका पुलिस भी पहुंच घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रवाना किया है। लेकिन उपचार के दौरान गजाधर ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुये शव को परिजनों को सौप कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


