महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २४ मई ;अभी तक ; भगवान शनिदेव की जयति पर दिनांक 27 मई मंगलवार को समाजसेवी श्री कोमल बाफना परिवार के द्वारा महाप्रसादी का भव्य आयोजन किया जायेगा। खानपुरा स्थित भगवान शनिदेव के मंदिर पर प्रतिवर्ष समाजसेवी श्री कोमल बाफना के द्वारा महाप्रसादी का आयोजन विगत कई वर्षों से किया जा रहा है।
इसी परम्परा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी भगवान श्री शनिदेव की जयंती पर 27 मई 2025 मंगलवार को प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक महाप्रसादी का आयोजन शनि मंदिर के समीप खुले मैदान में किया जायेगा। इसके पूर्व प्रातः 6 बजे बाफना परिवार व धर्मालुजनों के द्वारा भगवान शनिदेव की विशेष पूजा अर्चना की जायेगी तथा भगवान शनिदेव की प्रतिमा का तेलाभिषेक किया जायेगा। भगवान शनिदेव की जयंती पर दिनांक 26 व 27 मई को भगवान शनिदेव के मंदिर पर विशेष विद्युत साज सज्जा की जायेगी तथा कई प्रकार के फूलों से मंदिर का श्रृंगार किया जायेगा।


