महावीर अग्रवाल
मंदसौर , 01 मई ;अभी तक ; लोकोमोटिव केयर सेंटर रतलाम का आज 58वॉं स्थापना दिवस समारोह बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्टाफ द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में शेड के लगभग 600 नियमित कर्मचारी एवं 150 रिटायर्ड कर्मचारियों, उनके परिवारजनोंसहित लगभग 1100 महिला-पुरुष एवं बच्चो द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया।
खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि बच्चो के मनोरंजन हेतु टॉय ट्रेन, मिक्की माउस एवं अन्य कार्टून आदि की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रंजन श्रीवास्तव प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर प्रधान कार्यालय चर्चगेट, विशेष अतिथि मण्डल रेल प्रबंधक/रतलाम श्री अश्वनी कुमार सहित अपर मण्डल रेल प्रबंधक/रतलाम श्री अशफाक अहमद, मुख्य परियोजना प्रबंधक गतिशक्ति श्रीडी.पी. सोनी एवं रतलाम मंडल के सभी शाखाधिकारीगण, वरिष्ठ अधिकारी, मान्यता प्राप्त संगठन/एसोसिएशन के पदाधिकारी, सेवानिवृत अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
लोकोमोटिव केयर सेंटर रतलाम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए श्री श्रीवास्तव द्वारा प्रशंसा की गईएवं भविष्य में आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला गया | मण्डल रेल प्रबंधक रतलाम द्वारा एलसीसी(लोको केयर सेंटर) रतलाम के 58 वें स्थापना दिवस पर बधाई दी एवं आगे भी कीर्तिमान स्थापित करने हेतु शुभकामनाएँ व्यक्त की।
रंगारंग कार्यकम मे श्रीमान एवं श्रीमती श्रीवास्तव द्वारा सुमधुर गीत की प्रस्तुति दी गई। श्री मनोज छावडा वरि. मण्डल यांत्रिक इंजी. (डीजल) द्वारा वर्ष 2024-25 मे लोको केयर सेंटर द्वारा प्राप्त की गई विभिन्न उपलब्धियों को विस्तार में बताया गया जिसमे लोको केयर सेंटर रतलाम ने पश्चिम रेलवे में कई क्षेत्रों मे अग्रणी रहने मे सफलता प्राप्त की।
इस समारोह मे एलसीसी रतलाम की विभिन्न क्वालिटी यूनिट के अंदर साज-सज्जा
की गई थी एवं इसके अतिरिक्त अनेक खेल-कूद प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई ।
बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।लोको केयर सेंटर के कर्मचारियों के प्रतिभावान बच्चों द्वारा उत्कृष्टnशैक्षणिक प्रदर्शन करने के लिए पुरुस्कृत भी किया गया। सांस्कृतिक
कार्यक्रम मे प्रस्तुति देने वाले एवं एलसीसी रतलाम में लोको के अनुरक्षण करने वाले कर्मचारियों को 10-10 हजार का पुरुस्कार श्री रंजन श्रीवास्तव
द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आभार श्री एन. पी. सिंह सहा. मं.यां. इंजी. (डीजल) द्वारा माना गया।


