दीपक शर्मा
पन्ना: २३ मई ;अभी तक ; बुंदेलखंड का बृंदावन कहे जाने वाले पन्ना के जुगल किशोर मंदिर परिसर के विस्तार और भव्य श्री जुगल किशोर लोक के निर्माण का भूमि पूजन करने मुख्यमंत्री मोहन यादव 29 मई को पन्ना आ रहे है। यह शिलान्याश बुंदेलखंड के पराक्रमी महाराजा छत्रसाल की जयंती के दिन किया जा रहा है। क्योंकि महराज छत्रसाल और उनके वंशजों को श्री जुगल किशोर जी मंदिर में अटूट श्रद्धा और आस्था रही है।इस सम्बन्ध मे कलेक्टर सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय छत्रसाल पार्क में लगी छत्रसाल जी की प्रतिमा में नमन एवं माल्यार्पण करने मुख्यमंत्री जाएंगे एवं सभा में सम्मिलित होंगे । उन्होंने बताया की पन्ना मे 200 वर वधु के विवाह समारोह का आयोजन भी किया जा रहा है । जिसमे सीएम शामिल होंगे।
इस पूरे कार्यक्रम में व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर सुरेश कुमार पुलिस कप्तान साईं कृष्ण थोटा एवं अन्य विभाग प्रमुखो के दल बल के साथ पहुंचे ओर अवलोकन किया।बतादें कि स्थानीय पॉलिटेक्निक मैदान में मुख्यमंत्री की एक विशाल सभा का आयोजन किया जाएगा।


