आशुतोष पुरोहित
खरगोन 2 मई ;अभी तक ; मध्यप्रदेश के खरगोन पहुंचे प्रदेश के सहकारिता और खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पाकिस्तान को लेकर बडा बयान दिया है। मंत्री विश्वास सारंग का कहना है की भारत की सेना पीएम नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में आतंकवादी गतिविधियों को लेकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देगी।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा है की पाकिस्तान की हरकत को लेकर भारत ईट का जवाब पत्थर से देगा। सरकार ने सेना प्रमुखों को फ्री हैंड दिया है।
नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेना पाकिस्तान को माकूल जवाब देगी।दुनिया देखेगी आतंकवाद को कैसे जवाब दिया जाता है। मंत्री विश्वास कैलाश सारंग प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार खरगोन पहुंचे थे।
खरगोन सर्किट हाउस पर मीडिया से चर्चा के दौरान प्रदेश के सहकारिता, खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने जातिगत जनगणना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के जून माह में भोपाल में राहुल गांधी की मौजूदगी में सम्मेलन के बयान पर प्रदेश के सहकारिता, खेल एंवम युवक कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बडा पलटवार किया है।
खरगोन में अधिकारीयो की समीक्षा बैठक सहित विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल होने पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग का कहना है की कांग्रेस नारेबाजी और ढकोसले कर श्रैय लेने की राजनीति कर रही है।
आजादी के बाद करीब 55 वर्ष तक सरकार में रहने के बाद कांग्रेस क्यों नही जातिगत जनगणना करा पाई। गरीबी हटाने का नारा लगाया गरीबी भी नही हटाई। राहुल गांधी छाती पीटकर कर रहे जातिगत जनगणना की बात कर रहे है लेकिन मनमोहनसिंह सरकार में जब राहुल जी और उनकी मम्मी के हाथ में रिमोट था तब जनगणाना क्यों नहीं कराई ?
पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी के जून माह में भोपाल में राहुल गांधी की मौजूदगी में जातिगत जनगणना सम्मेलन पर मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार करते यही नही रूके। मंत्री विश्वास सारंग बोले कांग्रेस का केवल पीठ थप- थपना और क्रेडिट लेने से काम नही चलेगा। पीएम नरेन्द्र मोदी ने जातिगत जनगणना की घोषणा कर जमीनी काम किया है।
जीतू पटवारी और राहुल गांधी की ढकोसले की राजनिती कर रहे है। ये नही चलेगी। जातिगत जनगणना की शुरूवात की तारीख पूछने पर मंत्री विश्वास सारंग का हमला बोलते ही कहना था की वो पूछते रहेंगे और उनकी राजनीति खत्म हो जायेगी। मंत्री विश्वास सारंग खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल होने खरगोन पहुंचे थे।


