महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३१ मई ;अभी तक ; दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप द्वारा श्री निखिल जैन (मच्छीरक्षक) के जन्मदिवस एवं श्री शैलेन्द्र भगत की वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर परिवार की ओर से वात्सल्य धाम में वृद्धजनों को एवं कौशल्या धाम में विक्षिप्त महिलाओं के लिये अनाज, मसाले, दवाइयां एवं अन्य सामग्री प्रदान की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि दशपुर बीसा पोरवाल समाज के अध्यक्ष लोकेंद्र जैन (गोटावाला) द्वारा सेवा कार्य के लिये बधाईयां दी एवं दोनों ही संस्थाओं में जो यहां सेवाएं प्रतिदिन प्रदान कर रहे है उन्हें साधुवाद दिया एवं बताया कि ऐसे विशेष अवसरों पर सेवा कार्य करते रहना चाहिए।
ग्रुप अध्यक्ष सीए मयंक जैन ने बताया कि सेवा प्रोजेक्ट ग्रुप द्वारा निरंतर किये जा रहे है, उसी तारतम्य में आज ग्रुप के सदस्य के जन्म दिवस एवं वैवाहिक वर्षगांठ पर वात्सल्यधाम एवं कौशल्यधाम पर मिठाई, नमकीन एवं फ्रूट भी प्रदान किये जा रहे है जो बहुत ही अनुकरणीय है एवं बधाईयां प्रेषित की गई। भविष्य में भी ऐसे खुशी के अवसर पर सेवा प्रोजेक्ट्स आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष पवन जैन एचएम, रितेश भगत, संजय पोरवाल डीएन, अजय पोरवाल, सीए आशीष जैन, अंशुल हवेलीवाला, अरूण जैन, नितिन रिछावरा, विकास कोठारी, मनोज पोरवाल सभी ने बधाईयां प्रदान की।
सचिव सीए प्रनेह जैन ने दोनों परिवार का एवं उपस्थित सभी सदस्यों का आभार माना।
ग्रुप अध्यक्ष सीए मयंक जैन ने बताया कि सेवा प्रोजेक्ट ग्रुप द्वारा निरंतर किये जा रहे है, उसी तारतम्य में आज ग्रुप के सदस्य के जन्म दिवस एवं वैवाहिक वर्षगांठ पर वात्सल्यधाम एवं कौशल्यधाम पर मिठाई, नमकीन एवं फ्रूट भी प्रदान किये जा रहे है जो बहुत ही अनुकरणीय है एवं बधाईयां प्रेषित की गई। भविष्य में भी ऐसे खुशी के अवसर पर सेवा प्रोजेक्ट्स आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष पवन जैन एचएम, रितेश भगत, संजय पोरवाल डीएन, अजय पोरवाल, सीए आशीष जैन, अंशुल हवेलीवाला, अरूण जैन, नितिन रिछावरा, विकास कोठारी, मनोज पोरवाल सभी ने बधाईयां प्रदान की।
सचिव सीए प्रनेह जैन ने दोनों परिवार का एवं उपस्थित सभी सदस्यों का आभार माना।


