More
    Homeप्रदेशजल संरक्षण के प्रयास को आंदोलन बनाए :  मंत्री श्री पटेल

    जल संरक्षण के प्रयास को आंदोलन बनाए :  मंत्री श्री पटेल

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर 22 मई ;अभी तक ;   जल संरक्षण के जो प्रयास किए जा रहे हैं। उसको आंदोलन बनाएं। पुरानी जल स्रोत को ठीक करें, बारिश के बाद बोरी बंधान करे। छोटी नदियां अगर बारहमासी होगी तभी, बड़ी नदी बारहमासी होगी। इस बात का विशेष ध्यान रखें। अगर नदियों के उद्गम स्रोत खत्म हो जाएंगे तो नदी की कल्पना नहीं कर सकते हैं। जल संरक्षण के लिए जमीनी प्रयास करने होंगे। पौधे के अलावा और कोई विशेष प्रयास नहीं है, जिससे जल को संरक्षित किया जा सके।अधिक से अधिक पौधे लगाए। पौधे लगाने की बाद पौधे जिंदा रहे, इस बात का विषय तौर पर ध्यान रखें।
          उक्त विचार पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित पंच-सरपंच सम्मेलन उन्मुखीकरण कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आने वाले 3 सालों में हर जिले में पंचायत भवन बनाए जाएंगे। जिन भवनों को डिस्मेंटल करना है उसके लिए भी कार्य चल रहा है। ग्राम पंचायत भवन भी तीन मंजिला भवन बनेंगे। उसमें सब इंजीनियर ऑफिस भी बनेगा। ग्राम पंचायत आत्मनिर्भर बने, स्वावलंबी बने। टैक्स कलेक्शन पर विचार करें। पंचायत को आने वाले 3 सालों में पैसे की कोई कमी नहीं होगी, विकास के जितने काम हो उतने करें। पंच सरपंच हम सभी एक परिवार के लोग हैं। सभी मिलकर अच्छा काम करें, तभी प्रदेश को हम विकास में आगे बढ़ा सकते हैं। सभी बेहतर तरीके से आगे बढ़े और काम करे।
    सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा कहा गया कि हम सभी देवी अहिल्याबाई का 300 वां जन्मोत्सव मना रहे हैं। उनके विकास में पंचायती मूल कार्य थे। और सरकार भी उसी मूल कार्य पर लगातार काम कर रही हैं।  घर-घर जल, उज्जवला, हर घर पानी, बिजली देने काम सरकार ने किया है। खेतों तक पानी पहुंचाने में हम सफल रहे हैं।
    सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि रामराज की कल्पना को साकार करने का काम सरकार ने किया है। पंच और सरपंच मिलकर पंच परमेश्वर की धारणा को लोगों के मन में बिठाए, इसके लिए पंच परमेश्वर को विश्वास कायम करना पड़ेगा। तभी राम राज्य को लाने में सफल होंगे।
    जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आज हर्ष और प्रसन्नता का दिन है, जल संरक्षण के क्षेत्र में देवी अहिल्याबाई ने अद्वितीय कार्य करके दिखाया है, जो कि सरकार भीं कर रही है। मध्य प्रदेश में स्वच्छता में नए आयाम स्थापित किए हैं। कचरा प्रबंधन में हम आगे बढ़ रहे हैं।
    इस दौरान लोक सभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्य सभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, गरोठ विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, श्री राजेश दीक्षित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनु प्रिय विनीत यादव, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, सीतामऊ, मल्हारगढ़, गरोठ, भानपुरा जनपद अध्यक्ष, जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच प्रशासनिक अधिकारियों में प्रभारी कलेक्टर श्री अमन वैष्णव, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, अन्य सभी अधिकारी, पत्रकार उपस्थित थे।
    स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरपंचों को दिया प्रशस्ति पत्र दिये गए।
    कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री एवं  जन प्रतिनिधियों द्वारा सरपंच गांधीसागर, संधारा, बूढ़ा एवं दीपाखेड़ा को स्वच्छ भारत में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img