महावीर अग्रवाल
मंदसौर २३ मई ;अभी तक ; जिले की भानपुरा पुलिस ने चार लाख 8 हजार रु कीमत की 2 किलो 720 ग्राम अवैध अफीम जप्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हे।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के मार्ग दर्शन में गरोठ पुलिस निरीक्षक शर हरीश मालवीय के निर्देशन में उप निरीक्षक जया भारद्वाज ने पुलिस फोर्स के साथ मेलखेड़ा गरोठ वरनी फटे के पास वाहन चैंकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल को पलटाकर भागने लगा जिसे फोर्स की मदद से रोककर तलाशी लेने पर इसके पास से 2 किलो 720 ग्राम अवैध अफीम पाई गई जिसे जप्त कर इस सिलसिले में विजयसिंह पिता मोरसिंह भील ठाकुर 40 निवासी विशन खेड़ा पुलिस थाना मनोहर जिला झालावाड़ राजस्थान को गिरफ्तार किया।


