महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३० मई ;अभी तक ; महावीर इंटरनेशनल मंदसौर के तत्वावधान में संस्था के पूर्व अध्यक्ष निर्मल चंदनबाला सुराना द्वारा उनकी वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य में गोशाला में गायों को दो हरा चारा और गुड़ का आहार कराया गया।
संस्था अध्यक्ष भागचंद खंडेलवाल ने बताया कि संस्था ने इस सत्र पहला जीव दया प्रोजेक्ट आयोजित किया। स्वागत उद्बोधन प्रदान करते हुए जॉन चेयरमैन राकेश जैन ने बताया महावीर इंटरनेशनल सदैव जीव दया के लिए कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। पिछले वर्ष भी संस्था ने अनेक जीव दया प्रकल्प आयोजित किए थे।
संस्था अध्यक्ष भागचंद खंडेलवाल ने बताया कि संस्था ने इस सत्र पहला जीव दया प्रोजेक्ट आयोजित किया। स्वागत उद्बोधन प्रदान करते हुए जॉन चेयरमैन राकेश जैन ने बताया महावीर इंटरनेशनल सदैव जीव दया के लिए कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। पिछले वर्ष भी संस्था ने अनेक जीव दया प्रकल्प आयोजित किए थे।
इस अवसर पर लाभार्थी निर्मल सुराणा ने कहा यह आयोजन भगवान महावीर के शिक्षाओं के अनुरूप है, जो अहिंसा और जीवों के प्रति करुणा का संदेश देते हैं। उन्होंने बताया गौ सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है और आज अपने जीवन के खास अवसर पर सेवा कार्य करके मन को संतोष हुया। उन्होंने बताया कि मान्यता है कि बड़े से बड़ा कष्ट भी सिर्फ गौ माता की सेवा करने से दूर हो जाता है। प्रारंभ में लाभार्थी परिवार का स्वागत जॉन कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, पूर्व अध्यक्ष गुणवान सिंह कोठारी, प्रोजेक्ट चेयरमैन दिलीप जैन और सुजान ओसवाल द्वारा माला पहनकर किया गया,आभार सचिव भावेश बक्शी ने माना। छायाकार प्रवक्ता प्रतीक माहेश्वरी ने किया। यह जानकारी इंटरनेशनल को डायरेक्टर सीए आयुष जैन ने दी।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अखिलेश धींग, सह सचिव यश चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुदार, अनिल खाबिया, विशाल चौधरी, अमन गर्ग, दिनेश जैन, विजय ओसवाल, नवीन चिंगावत, नीलेश कर्नावट, रत्नेश गर्ग, प्रवीण श्रीवास्तव, गौरव सुराना, राकेश सुराना उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अखिलेश धींग, सह सचिव यश चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुदार, अनिल खाबिया, विशाल चौधरी, अमन गर्ग, दिनेश जैन, विजय ओसवाल, नवीन चिंगावत, नीलेश कर्नावट, रत्नेश गर्ग, प्रवीण श्रीवास्तव, गौरव सुराना, राकेश सुराना उपस्थित थे।


