More
    Homeप्रदेशकोटवानी परिवार गरीब जरूरतमंद की मदद अवश्य करें -कैलाश चावला कांता कोटवानी...

    कोटवानी परिवार गरीब जरूरतमंद की मदद अवश्य करें -कैलाश चावला कांता कोटवानी डायग्नोस्टिक सेंटर का हुआ शुभारंभ

    महावीर अग्रवाल

    मंदसौर ३० मई ;अभी तक ;   कोटवानी परिवार शुरू से क्वालिटी और ईमानदारी से कार्य करने के लिए फेमस है अब गरीब जरूरत मन्द की मदद अवश्य करें।
    उक्त विचार प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री कैलाश चावला ने कांता कोटवानी डायग्नोस्टिक सेंटर के शुभारंभ पर व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ कमलेश कोटवानी का आज सपना पूरा हुआ। डॉ. कमलेश ने अपनी माताजी की स्मृति में यह संकल्प लिया था कि मैं डॉक्टर बनूंगा उस संकल्प को पूरा किया। डॉ कमलेश पमनानी जिले के पहले एमडी डॉक्टर है जिन्होंने अपनी माताश्री कांता कोटवानी की स्मृति में सोनोग्राफी सेंटर का शुभारंभ किया।
    इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा की कोटवानी परिवार के हमेशा समाज सेवा में आगे रहा है ।
    इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा की वैसे तो जिले में कई जांच केंद्र है पर डॉ कमलेश कोटवानी पुरी ईमानदारी और विश्वास के साथ अपनी जगह बनाएंगे ऐसी उम्मीद करता हूॅ।
    इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बशीलाल गुर्जर ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा की यह अत्यंत ही खुशी का अवसर पर की शहर में एक ओर विश्वास पर खरा उतरना वाली लेब खुली है । आमजन के विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करें
    कार्यक्रम के शुरुआत में डॉ कमलेश कोटवानी और डॉ श्रीमती सिमरन कोटवानी और अहमदाबाद से पधारी कोटवानी परिवार की बेटी दुर्गा ने भी अतिथियों का स्वागत किया गया
    कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ शिक्षाविद रमेशचंद्र चन्द्रे ने किया और अंत में आभार राम कोटवानी ने माना।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img