महावीर अग्रवाल
मुरैना 27 मई ;अभी तक ; मुरैना कोतवाली पुलिस ने आरक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले दो अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है। दोनों अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए मुरैना पुलिस लाइन आए थे, जहां उनके आधार कार्ड में की गई फेरबदल की पोल खुल गई। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है, और उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि, मुरैना पुलिस को 38 नव आरक्षकों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना था। उसके बाद उनको यहां पर आमद देनी थी। इसी क्रम में 35 आरक्षक अपना वेरिफिकेशन करा चुके थे। मंगलवार को दो अभ्यर्थी अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने जब पुलिस लाइन में पहुंचे तो उनके आधार कार्ड में गड़बड़ी पाई गई। सूत्रों के अनुसार उनके लिखित परीक्षा के समय दिए गए डिजिटल फिंगरप्रिंट से उनके वास्तविक फिंगरप्रिंट मैच नहीं हुए। उनके आधार कार्ड में गड़बड़ी पाई गई। इसके बाद दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई। दोनों अभ्यर्थियों ने पूछताछ में कबूला कि लिखित परीक्षा में उनकी जगह उनके सॉल्वर बैठे थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्होंने आधार कार्ड में अपने फिंगरप्रिंट की जगह सॉल्वरों के फिंगर प्रिंट अपडेट कराए थे। जिसके बाद उनकी जगह उनके सॉल्वर परीक्षा दे सके। लेकिन, मुरैना में मंगलवार को जब उनके वास्तविक फिंगरप्रिंट लिखित परीक्षा के फिंगरप्रिंट से मैच कराए गए, तो पूरी पोल खुल गई। पकड़े गए अभ्यर्थियों में राधाचरण (मोहाली, राजस्थान) और जिनेश सिंह (गोरमी, भिंड) शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में पकड़े गए आरक्षकों की लिखित परीक्षा 9 सितंबर 2023 में हुई थी। उसके बाद फिजिकल टेस्ट 6 नवंबर 2024 को हुआ था। मंगलवार को मुरैना में इनके मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हुआ, जिसमें दोनों पकड़े गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह डाबर ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। जिससे सॉल्वर की पहचान की जा सके।


