More
    Homeखेलसचिन तेंदुलकर के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के पीछे पड़े विराट कोहली, क्या...

    सचिन तेंदुलकर के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के पीछे पड़े विराट कोहली, क्या कर पाएंगे ये कारनामा?

    Virat Kohli: सचिन तेंदुलकर के कई कीर्तिमान ध्वस्त करने वाले विराट कोहली ने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।

    सचिन तेंदुलकर जब अपने क्रिकेट ​करियर के आखिरी दौर में थे, तब वे करीब करीब हर मैच में कोई ना कोई कीर्तिमान बना रहे थे। तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि सचिन के ये कीर्तिमान टूट जाएंगे। लेकिन अब विराट कोहली एक एककर सचिन के कई विश्व रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। आने वाले दिनों में भी ये सिलसिला जारी रह सकता है। अब विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के एक और ​वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं। सवाल यही है कि क्या वे इसमे भी सचिन को पीछे छोड़ने में कामयाब हो पाएंगे।

    विराट कोहली ने ठोका अपने करियर में 52वां वनडे शतक
    दरअसल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली ने शानदार सैकड़ा ठोकने का काम किया। विराट कोहली ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की और आसमानी छक्के लगाए, वे अपने आप में काबिले​तारीफ है। जब कोहली अपने शतक के नजदीक थे, तब उनकी बल्लेबाजी जरूर थोड़ी धीमी पड़ी, लेकिन सेंचुरी पूरी होते ही फिर से विराट कोहली ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। वनडे क्रिकेट में उनका ये 52वां शतक था। वे एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर कर रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाबी हासिल की है। इससे पहले सचिन ने टेस्ट ​क्रिकेट में 51 शतक लगाने का कीर्तिमान बनाया था।

    कोहली ने मैच के बाद जीता प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड
    अपनी शानदार बल्लेबाजी के बाद जब विराट कोहली ने टीम इंडिया को जीत दिला दी तो उसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड भी दिया गया। इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का ये 70वां प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड है। अगर हम यहां इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करते हैं तो उसमें टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल के रिकॉर्ड शामिल हैं। विराट कोहली सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने वाले दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं। उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर हैं।

    सचिन तेंदुलकर ने 76 बार जीता है प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड
    सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 76 दफा प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया है। यानी विराट कोहली अगर छह और बार इस अवार्ड को जीते तो वे सचिन की बराबरी कर सकते हैं और अगर सात बार कोहली ने काम किया तो वे सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे। वैसे तो विराट कोहली जैसे खिलाड़ी के लिए सात और प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड जीतना कोई मुश्किल काम नहीं है, लेकिन दिक्कत ये है कि कोहली अब केवल वनडे ​ही खेल रहे हैं। टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से पहले पहले ही रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं।

    साल 2027 तक वनडे क्रिकेट खेल सकते हैं विराट कोहली
    विराट कोहली अगर अगले वनडे विश्व कप तक वनडे खेलते रहे तो वे सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं। अगला वनडे विश्व कप साल 2027 में खेला जाएगा। वैसे तो इस वक्त वनडे कम होते हैं, लेकिन फिर भी विश्व कप तक को पर्याप्त वनडे हो जाएंगे, ऐसे में कोहली के पास एक मौका जरूर होगा। लेकिन इतना जरूर है कि इसके लिए विराट कोहली को लगातार अच्छा खेल दिखाना होगा, तभी वे ऐसा कर पाएंगे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img