थाना शाहजहाँनाबाद,भोपाल
– नकबजन गिरफ्तार
– 50 हजार रूपये नगदी मय घटना मे प्रयुक्त कार के बरामद
– सुने घर मे की थी वारदात
– ड्राईवर ने ही दिया था घटना को अंजाम
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 17.10.25 को फरियादी सतीश पारदासानी पिता हरीष कुमार पारदासानी उम्र 40 साल नि. म.नं. 10 नीलकंठ कालोनी ईदगाह हिल्स शाहजहाँनाबाद भोपाल ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 16/10/25 को रात्रि 09/30 बजे अपने परिवार के साथ निमंत्रण मे चला गया था रात्रि करीबन 02/30 बजे घर वापस आया और सो गया दिनांक 17/10/25 को सुबह दुकान जाने पर मेरे पिताजी का फोन आया कि जिस बैग मे करीबन साढे तीन लाख रुपये रखे थे नही है कोई अज्ञात व्यक्ति बैग मे रखे पैसे को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अप.क्र.600/25 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
कार्यवाही का विवरणः- मामले की विवेचना कार्यवाही मे तकनीकी मदद से संदेही आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने मुखबिर तंत्र विकसित किया गया जिसके परिणाम स्वरूप मामले मे संदेही आरोपी की रनवीण कनाडे पिता दिलीप कनाडे उम्र 31 साल निवासी ए7, एफ 5, मल्टी वाजपेयी नगर भोपाल के रूप मे पहचान होने पर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जिस पर आरोपी ने फरियादी वाहन मालिक के घर मे घुसकर घटना घटित करना बताया मामले मे आरोपी की गिरफ्तारी कर नगदी रूपये बरामद किये गये है।
बरामद सम्पत्ति- 50 हजार रूपये नगदी एवं घटना मे प्रयुक्त इको कंपनी की कार MP04 ZW6664 बरामद की गई है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरणः-
रनवीण कनाडे पिता दिलीप कनाडे उम्र 31 साल निवासी ए7, एफ 5, मल्टी वाजपेयी नगर भोपाल
अपराधिक रिकार्ड- आरोपियो के विरूद्ध पंजीबद्ध अपराधिक प्रकरणो की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी उमेश पाल सिंह चौहान, उनि बाना सिंह, प्र.आर.1148 आशीष सिंह, आर.56 सुदीप चौहान, आर.3336 पुष्पेन्द्र सिंह जादौन, आर.1246 अरविन्द वर्मा, आर.3978 सुनील भावर, आर.4719 मुकेश तिवारी, आर.3760 नीतिश सिंह, आर.3405 प्रदीप शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।


