More
    Homeमनोरंजन'बिग बॉस 19' फिनाले से एक हफ्ते पहले मिले टॉप 6 कंटेस्टेंट,...

    ‘बिग बॉस 19’ फिनाले से एक हफ्ते पहले मिले टॉप 6 कंटेस्टेंट, अशनूर कौर के बाद हुआ एक और एविक्शन

    ‘बिग बॉस 19’ का फिनाले अब करीब आ चुका है। शो के इसके टॉप 6 कंटेस्टेंट भी मिल चुके हैं और अब इनमें से ही कोई एक शो जीतकर बाहर आएगा। अशनूर कौर के बाद एक और सदस्य घर से बेघर हो चुका है, जिसका घर पहुंचते ही स्वागत किया गया है।

    ‘बिग बॉस 19’ जैसे-जैसे अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घर के अंदर भावनाएं और टेंशन दोनों ही चरम पर पहुंच गई हैं। वीकेंड का एपिसोड इस बार कंटेस्टेंट्स के लिए दोहरी चौंकाने वाली खबर लेकर आया। पहले अशनूर कौर के एविक्शन ने सभी को हिला दिया और उसके कुछ ही समय बाद एक और सरप्राइज सामने आया। इसी हफ्ते दूसरा एविक्शन भी कर दिया है। इसी के साथ ही बिग बॉस 19 को टॉप 6 कंटेस्टेंट मिल गए हैं। इनमें से ही कोई एक अब शो को जीतेगा और बीबी की ट्रॉफी उठाएगा। आगे बढ़ते हुए आपको बताते हैं कि घर से बेघर कौन हुआ है और टॉप 6 में किसने जगह बनाई है।

    ये कंटेस्टेंट हुआ बाहर
    अशनूर कौर के बाद शहबाज बदेशा भी घर से बाहर हो गए। यह डबल एविक्शन घरवालों के साथ-साथ दर्शकों के लिए भी अप्रत्याशित था। शहबाज के एविक्शन की घोषणा अभिनेता रितेश देशमुख ने की, जो शो के मराठी एडिशन को प्रमोट करने के लिए होस्ट सलमान खान के साथ खास मेहमान के रूप में आए थे। एपिसोड की शुरुआत में ही सलमान और रितेश ने घरवालों को बताया कि उन्हें एक और सरप्राइज का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद रितेश ने सभी से पूछा कि उनके हिसाब से इस बार कौन बाहर जा सकता है। फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल को लगा कि शहबाज खतरे में हो सकते हैं, जबकि गौरव खन्ना और अमाल मलिक ने मालती चाहर का नाम लिया।

    अमाल मलिक हुए इमोशनल
    कुछ पल की सस्पेंस के बाद रितेश ने बताया कि सबसे कम वोट मिलने के कारण शहबाज बदेशा एविक्ट हो गए हैं। खबर सुनकर घर का माहौल भावुक हो गया। अमाल मलिक तो उनकी विदाई पर खुद को रोक भी नहीं पाए और टूट गए। इस दौरान सलमान खान ने शहबाज से कहा कि अब लोग उन्हें सिर्फ शहनाज गिल के भाई के रूप में नहीं, बल्कि अपनी अलग पहचान के साथ शहबाज बदेशा के रूप में जानने लगे हैं, यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है। शहबाज ने विदाई के दौरान कहा कि बिग बॉस में आना उनका बहुत पुराना सपना था। उन्होंने यह भी माना कि शो में आने से पहले उन्होंने मेकर्स पर बायस्ड होने का आरोप लगाया था, लेकिन अब उन्हें महसूस होता है कि यह कहना गलत था, इसलिए उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी।

    घर पर हुआ जोरदार स्वागत
    गौरतलब है कि शहबाज इस सीजन के पहले वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट थे। हालांकि, शुरुआत में वह ग्रैंड प्रीमियर के दौरान पब्लिक वोटिंग में मृदुल तिवारी से हार गए थे और घर में प्रवेश नहीं कर पाए थे, लेकिन बाद में वाइल्डकार्ड के रूप में शो का हिस्सा बने। शो से बाहर आते ही उनकी बहन शहनाज गिल ने उनका जोरदार स्वागत किया। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उनके फैंस ने भावुक पोस्ट लिखे और उन्हें जल्द बाहर होने पर निराशा जताई। उनकी बहन और अभिनेत्री शहनाज गिल ने भी इंस्टाग्राम पर एक संदेश साझा किया और भाई को शो में मजबूत प्रदर्शन के लिए शाउटआउट दिया। शहबाज भले ही ट्रॉफी की रेस से बाहर हो गए हों, लेकिन दर्शकों के दिलों में उन्होंने अपनी अलग जगह जरूर बना ली है।

    टॉप 6 में कौन-कौन?
    उनके नाम भी सामने आ चुके हैं, जो कंटेस्टेंट फिनाले वीक में पहुंच गए हैं और बिग बॉस 19 ट्रॉफी के एक कदम और करीब आ गए हैं। यह ध्यान देने वाली बात है कि अनुपमा एक्टर और सेलिब्रिटी मास्टरशेफ विनर गौरव खन्ना टिकट टू फिनाले टास्क जीतकर पहले ही सीजन के पहले फाइनलिस्ट बन चुके हैं। नीचे टॉप छह कंटेस्टेंट पर एक नजर डालें-

    गौरव खन्ना (फाइनलिस्ट)
    फरहाना भट्ट
    तान्या मित्तल
    प्रणित मोरे
    अमाल मलिक
    मालती चाहर

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img