More
    Homeअपराधपुलिस ने “आपरेशन मुस्कान” के तहत अपहृता बालिका को किया 12 घंटे...

    पुलिस ने “आपरेशन मुस्कान” के तहत अपहृता बालिका को किया 12 घंटे में किया दस्तयाब

    थाना शाहजहांनाबाद
    पुलिस ने “आपरेशन मुस्कान” के तहत अपहृता बालिका को किया 12 घंटे में किया दस्तयाब
    भोपाल दिनांक- 28/11/25
    भोपाल शहर के पुलिस आयुक्त महोदय नगरीय पुलिस भोपाल श्रीमान हरिनारायण चारी मिश्र (भा.पु.से.), तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय नगरीय पुलिस जिला भोपाल श्रीमान अवधेश कुमार गोस्वामी (भा.पु.से.) द्वारा शहर में हो रही लगातार आपरेशन मुस्कान के तहत गुम बालक बालिकाओं का अभियान चलाया जा रहा है जिसके आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये है। उक्त ‍दिशानिर्देशों के पालन में श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय जोन 03 भोपाल श्रीमान अभिनव चौकसे (भा.पु.से.),अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय जोन 03 भोपाल श्रीमति शालिनी दीक्षित (रा.पु.से.), सहायक पुलिस आयुक्त महोदय शाह.बाद संभाग भोपाल श्रीमान अनिल वाजपेई के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी शाहजहांनाबाद को थाना स्तर टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
    27/11/25 को रात्रि में फऱियादी शाहाना शेख पति एजाज शेख उम्र 35 साल नि. जुम्मा खा का अहाता इस्लामी गेट शाहजहाँनाबाद भोपाल द्वारा अपनी 13 वर्षीय पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने पर अपराध क्रमांक 672/25 धारा 137(2) बीएनएस का दण्डनीय अपराध पाया जाने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 137(2) बीएनएस का अपराध पजींबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
    दिनाँक 28/11/25 को सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहृता को दस्तयाब कर सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया।
    सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरीक्षक उमेशपाल सिंह, उनि योगिता जैन, सउनि अलका केतकर, म.आर. रूपाली साहू , म.आर. निकिता बाकरियां, आर 1347 सत्यम गुप्ता, आर. 56 सुदीप की सराहनीय भूमिका रही।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img