
आयुक्त जनसंपर्क से चर्चा के बाद जनसंपर्क अधिकारियों की हड़ताल स्थगित, विभाग का कामकाज सामान्य करने की प्रक्रिया शुरू।
मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग में जारी कलम बंदी आंदोलन फिलहाल रोक दिया गया है। आयुक्त जनसंपर्क के आश्वासन के बाद जनसंपर्क अधिकारियों ने हड़ताल को अस्थायी रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया है, जिसके बाद विभाग का कामकाज चरणबद्ध तरीके से पटरी पर लौटने लगा है।
26 नवंबर 2025 को राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी की जारी पदस्थापना आदेश के विरोध में विभाग के अधिकारी–कर्मचारी एकजुट होकर आंदोलनरत थे। आदेश की समीक्षा की अपेक्षा को देखते हुए जनसंपर्क अधिकारी संघ ने सामूहिक निर्णय के आधार पर आंदोलन रोकने का ऐलान किया है।
अब पूरा ध्यान आदेश की समीक्षा, समाधान की प्रक्रिया और नियमित कार्य बहाल करने पर केंद्रित किया गया है, ताकि मुख्यमंत्री कार्यालय, जिला जनसंपर्क इकाइयों और मीडिया प्रबंधन पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
संघ ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि आदेश पर संतोषजनक निर्णय नहीं हुआ तो आंदोलन पुनः शुरू किया जा सकता है।
#PRDepartment #Jansampark #StrikeHold #Kalambandi #MPNews #OrderReview #PROfficials #DepartmentUpdate #InterNews #BhopalNews #MPGovt #EmployeeUnity Rajesh Bhatia Insight Today


