More
    Homeदेशचक्रवाती तूफान 'दित्वा' की भारत के इन इलाकों पर नजर, IMD ने...

    चक्रवाती तूफान ‘दित्वा’ की भारत के इन इलाकों पर नजर, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

    चक्रवाती तूफान ‘दित्वा’ उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर भारी से अति भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी है। तटीय इलाकों में रहने वालों और मछुआरों को सतर्क रहने तथा समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

    चेन्नई: भारतीय मौसम विभाग यानी कि IMD ने शुक्रवार को उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और पड़ोसी दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चक्रवाती तूफान ‘दित्वा’ श्रीलंका के तटीय इलाकों और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है। IMD के मुताबिक, यह तूफान तेज हवाओं के साथ रफ्तार पकड़ता जा रहा है और भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। यह 30 नवंबर की सुबह तक उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में पहुंच सकता है। तटीय इलाकों में रहने वालों और मछुआरों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।

    धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा ‘दित्वा’
    IMD के अनुसार, ‘दित्वा’ पिछले 6 घंटों में 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चला है। शुक्रवार को सुबह 2:30 बजे यह अक्षांश 8.1° उत्तर और देशांतर 81.2° पूर्व के पास केंद्रित था। यह ट्रिंकोमाली से 50 किमी दक्षिण, बट्टिकलोआ से 70 किमी उत्तर-पश्चिम, हम्बनटोटा से 220 किमी उत्तर, पुडुचेरी से 460 किमी दक्षिण-पूर्व और चेन्नई से 560 किमी दक्षिण-पूर्व में था। तूफान श्रीलंका के तट के साथ उत्तर और उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा और फिर बंगाल की खाड़ी में प्रवेश करेगा।

    भारी बारिश की भविष्यवाणी

    1. 27 नवंबर 2025 (पहला दिन): तमिलनाडु में अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई, खासकर दक्षिणी तमिलनाडु में बादल जमकर बरसे। एक-दो जगहों पर आंधी आई और बिजली भी गिरी। रामनाथपुरम, थंजावुर, तिरुवारुर, पुडुकोट्टई और नागपट्टिनम जिलों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई।
    2. 28 नवंबर 2025 (दूसरा दिन): दक्षिणी तमिलनाडु में कई जगहों पर और उत्तरी हिस्सों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। पुडुचेरी और कारईकाल में भी ऐसा ही मौसम रहेगा। नागपट्टिनम, थंजावुर, तिरुवारुर और पुडुकोट्टई जिलों में एक-दो जगहों पर अति भारी बारिश हो सकती है। रामनाथपुरम, शिवगंगा, तिरुचिरापल्ली, मयिलादुथुराई, अरियालुर और कारईकाल में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। थूथुकुडी, विरुधुनगर, मदुरै, पेरंबलुर, कुड्डालोर और पुडुचेरी में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।
    3. 29 नवंबर 2025 (तीसरा दिन): पूरे तमिलनाडु में बारिश की उम्मीद है और उत्तर के इलाके में ज्यादा बरसात की संभावना है। तिरुवारुर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, कुड्डालोर, विल्लुपुरम, चेंगलपट्टू और पुडुचेरी-कारईकाल में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। थंजावुर, अरियालुर, पेरंबलुर, कल्लाकुरिची, तिरुवन्नामलाई, वेल्लूर, रानीपेट, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर और चेन्नई में भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। पुडुकोट्टई, तिरुचिरापल्ली, सलेम, कृष्णागिरि, धर्मपुरी, तिरुपत्तुर, करुर और नामक्कल में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है।
    4. 30 नवंबर 2025 (चौथा दिन): उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और कारईकाल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तिरुवल्लुर, चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम और रानीपेट में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। वेल्लूर, तिरुपत्तुर, तिरुवन्नामलाई, विल्लुपुरम, कृष्णागिरि, धर्मपुरी जिलों और पुडुचेरी में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।
    5. 1 दिसंबर 2025 (पांचवां दिन): तमिलनाडु, पुडुचेरी और कारईकाल में अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी, साथ में कुछ जगहों पर आंधी आ सकती है और बिजली गिर सकती है। इसके साथ ही तेज हवाओं का खतरा भी है।

    मछुआरों को सख्त हिदायत
    IMD ने मछुआरों को सख्त हिदायत दी है कि वे 1 दिसंबर तक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, मन्नार की खाड़ी, कोमोरिन इलाके और तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों पर समुद्र में न जाएं। मौसम विभाग ने कहा है कि जो पहले से समुद्र में हैं, उन्हें तुरंत निकटतम तट पर लौटने को कहा गया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img