
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का संयोजन विश्वविद्यालय के एससी-एसटी प्रकोष्ठ ने किया। विश्वविद्यालय के कुलगुरू विजय मनोहर तिवारी ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। उन्होंने संविधान निर्माण तथा उसमें वर्णित तत्वों, मौलिक अधिकारों-कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया। प्रकोष्ठ के संयोजक एवं सह-संयोजक डॉ प्रदीप डहेरिया तथा ज्ञानेश्वर ढोके ने संविधान दिवस के महत्व को बताते हुए संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को याद किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो. पी. शशिकला ने भी बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला। प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए बाबा साहेब को आदरांजलि अर्पित की।


