महावीर अग्रवाल
मंदसौर , 29 मई ;अभी तक ; नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति रतलाम की 90 वीं अर्द्धवार्षिक बैठक का आयोजन मंडल कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक श्री अश्वनीकुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस बैठक में रतलाम नगर स्थितकेंद्रीय सरकार के सभी प्रतिष्ठानों, बैंकों, निगमों और कार्यालयों के
प्रमुखों ने भाग लिया और अपने कार्यालय में राजभाषा के प्रयोग प्रसार की स्थिति से अवगत कराया।
खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि सभी कार्यालय प्रमुखों ने अपने-अपने कार्यालयों में हो रही राजभाषा की प्रगति और राजभाषा को आगे बढ़ाने हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी प्रदान की। बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अशफाक अहमद, राजभाषा
अधिकारी श्री लाखन सिंह सहित नगर के सभी केंद्रीय प्रतिष्ठानों के अधिकारी शामिल हुए।
अध्यक्ष नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति रतलाम मंडल एवं मंडल रेल प्रबंधक
श्री कुमार ने बैठक के दौरान संबोधित करते हुए सभी से आव्हान किया कि हम
हमारी राजभाषा को दिल से अपनाएं। हमें अपनी मातृभाषा जो कि हमारे देश की
राजभाषा भी हैं, में सरकारी कामकाज करने में गर्व की अनुभूति होनी चाहिए ।


