देवेश शर्मा
मुरैना 28 मई ;अभी तक ; जिले के सिहोनिया थाना क्षेत्र के मिर्घान गांव निवासी सौरभ भदोरिया( बंटी), महेंद्र भदोरिया(भोला) रिश्ते में चाचा भतीजे लगते थे, जिनके अंधे कत्ल को पुलिस ने 30 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेस कर हत्या के आरोपी वीरू शुक्ला व गोविंद खटीक निवासी पोरसा को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि जांच में पता चला है कि डबल मर्डर का कनेक्शन अवैध शराब से नहीं था। जिन लोगों ने चाचा-भतीजे को गोली मारी वे हाइवे पर चलते ट्रकों से सस्ती रेट पर डीजल खरीद ग्रामीण क्षेत्र में महंगे दाम पर सप्लाई करने का धंधा करते थे। घटनावक्त शराब ठेकेदार के कर्मचारियों ने उन्हें शराब तस्कर समझ रोका तो खुद के बचाव में उन्होंने दोनों को गोली मार दी।पुलिस गिरफ्त में आए वीरू शुक्ला पोरसा में रहता है। दूसरा आरोपी गोविंद खटीक उनकी टमटम पर ड्राइविंग करता था।
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि बीते सोमवार की सुबह 6 बजे वीरू व गोविंद ने सरायछोला व धौलपुर के बीच ढाबों पर खड़े ट्रकों से खरीदे डीजल को दो केन में भरवाया और उसे कार में रखकर गोपी गांव में मनु के यहां उतारने जा रहे थे। डीजल का परिवहन कर रही कार जब मिरघान से खड़ियाहार की ओर निकली तो शराब ठेकेदार के कर्मचारी बंटी भदौरिया की नजर बिना नंबर की काले शीशे वाली कार पर पड़ी। उन्होंने समझा कि कोई अवैध शराब उतारने किसी गांव में जा रहा है। बंटी ने अपने भतीजे भोला को कॉल किया और खुद कार का पीछा करते हुए खड़ियाहार क्षेत्र में भाई खां का पुरा तक पहुंच गए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वहां उन्होंने वीरू की कार को घेर लिया और कार के शीशे तोड़ दिए। अचानक हुए हमले को वीरू समझ नहीं पाया और उसने कट्टे से बंटी को गोली मार दी। पीछे से भोला भी वीरू को मारने लपका तो वीरू ने दूसरी गोली भोला के सीने में दाग दी। इसके बाद आरोपी दतहरा होते हुए पोरसा पहुंचे।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने लफड़ा फड़ा वाली गली पोरसा से हत्या में प्रयुक्त कार को जब्त कर लिया है। आरोपी वीरू शुक्ला व गोविंद खटीक ने बंटी व भोला की हत्या करना स्वीकारा, आरोपीगण की निशानदेही में 315 बोर के 02 देशी कट्टे, 01 जिंदा राउण्ड, 03 खाली खोखे, घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक MP15CA7299 को जब्त कर बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपीगण में के विरूद्ध पूर्व से हत्या का अज्ञात आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं, उसे अब नामजद कर दिया है।


