महावीर अग्रवाल
मंदसौर २७ मई ;अभी तक ; आज प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में स्टडी क्लब के अन्तर्गत चतुर्थ व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प और दीप-दीपन के माध्यम किया गया। प्राचार्य डॉ. जे. एस. दुबे ने स्वागत उद्बोधन में वक्ताओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आज के परिदृश्य में वैचारिक चिंतन की बहुत आवश्यकता है। प्राचीन दर्शन और मूल्य आज भी समीचीन है। साथ ही शोध कार्य को महत्ता देते हुए उन्होंने कहा कि एक संस्थान का मूल्यांकन उसके शोध कार्यों से होता है ऐसे में स्टडी क्लब इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु महती भूमिका निभा रहा है। दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. दशरथ आर्य ने “चार्वाक दर्शन और उसकी प्रासंगिकता” विषय पर अपना पत्र प्रस्तुत किया । ग्रंथपाल श्रीमती मेघा सिंह ने “वन नेशन वन सबक्रिप्शन” पर अपना वक्तव्य दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.संतोष शर्मा ने किया एवं आभार प्रोफेसर खुशबू मंडावरा ने किया। इस अवसर पर स्टडी क्लब की संयोजिका डॉ.ललिता लोधा, प्रो.दीपक कुमार,वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. तुषारकांत झाला , प्रो. आर.सी. डाड़, प्रो. आर.के. व्यास सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


