महावीर अग्रवाल
मंदसौर २३ मई ;अभी तक ; मंदसौर में मनोहर लाल धाकड़ का आपत्तिजनक एवं अशोभनीय वीडियो सामने आने के बाद मंदसौर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मनोहरलाल धाकड भाजपा का प्राथमिक सदस्य नहीं है। साथ ही धाकड का जो आपत्तिजनक कृत्य सामने आया है, उसकी भारतीय जनता पार्टी कड़ी निंदा करती है।
यह जानकारी निलेश जैन जिला मीडिया प्रभारी, भाजपा जिला मंदसौर (म.प्र.) ने दी।


